बरेली: कांवड़ यात्रियों में बुलडोजर के साथ योगी- मोदी की टी-शर्ट का क्रेज
बरेली, अमृत विचार। सावन में भोलेनाथ के दर्शन को लेकर कांवड़ियों में उत्साह है। बाजार भी भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। दुकानों पर इस बार सबसे अधिक भगवा रंग में बुलडोजर के साथ योगी- मोटी की प्रिंटेड टीशर्ट की मांग है।
रविवार को आलमगीरीगंज सर्राफा बाजार, शिवाजी मार्ग स्थित बाजार में दुकानों पर शिवभक्तों की भीड़ दिखी। लोग कांवड़ यात्रा के लिए भगवा रंग की टीशर्ट, अंगौछा, अंडरवियर, कुर्ता, टोपी आदि वस्त्रों की खरीदारी कर रहे थे। दुकानदार सलीम ने बताया कि बुलडोजर साथ योगी- मोदी वाली टीशर्ट का क्रेज इस बार भी खूब है। कांवड़ यात्रा पर जाने वाले लोग इन कपड़ों को खरीद रहे हैं।
इस बार मलाई के नाम से बाजार में जो कपड़ा है, वह बहुत ही आरामदायक है। हालांकि सूती, टेरीकॉट आदि कपड़े भी लोग खरीद रहे हैं।-योगेंद्र, दुकानदार
इस बार रेटों में बहुत अंतर नहीं है। बाजार में टीशर्ट 40 से 130 रुपये में उपलब्ध है। अंगौछा की कीमत 90 रुपये है, जबकि कुर्ता 80 से 200 रुपये में बिक रहा है।-इस्लाम, दुकानदार
ये भी पढे़ं- बरेली: सपा के सात विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष नामित
