लखनऊ : अनूप मणि त्रिपाठी को मिला हरिशंकर परसाई स्मृति इप्टा व्यंग्य सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । कैफ़ी आजमी अकादमी और इप्टा द्वारा आयोजित दो दिवसीय आयोजन रंग हो हबीब का व्यंग्य परसाई का रविवार को प्रख्यात युवा व्यंग्यकार अनूप मणि त्रिपाठी के सम्मान और हरिशंकर परसाई की लेखन यात्रा पर विस्तृत चर्चा के साथ सम्पन्न हो गया। शनिवार को हबीब तनवीर के रंगकर्म पर चर्चा की गई थी।

रविवार की शाम परसाई के व्यंग्य की बारीकियों पर चर्चा की थी। व्यंग्य की बात होती है तो परसाई की व्यंग्य रचनाएं जेहन में ताजा हो जाती हैं। हरिशंकर परसाई की रचनाओं को समर्पित इस दूसरी संध्या की शुरुआत करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. रूपरेखा वर्मा ने व्यंग्य में परसाई की पैनी धार को याद किया। युवा व्यंग्यकार अनूप मणि त्रिपाठी को हरिशंकर परसाई स्मृति इप्टा व्यंग्य सम्मान से अलंकृत किया गया। इस मौके पर अनूप मणि त्रिपाठी, राजीव ध्यानी, राजीव निगम और हिमांशु राय ने अपनी व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया।

इस मौके पर दमन के दौर में व्यंग्य विषय पर सत्र का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना, वरिष्ठ आलोचक वीरेन्द्र यादव, प्रो. नदीम हसनैन और सीमा राजौरिया ने विस्तार से चर्चा की।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : सांसद, विधायक एवं मंत्रियों की पेंशन बंद करने की मांग

संबंधित समाचार