लखनऊ : सांसद, विधायक एवं मंत्रियों की पेंशन बंद करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । हमें पुरानी पेंशन नहीं चाहिए। सांसद, विधायक और मंत्रियों की पेंशन बंद करने की मांग रविवार को वेलफेयर एसोसिएशन ने की। अब इस मुद्दे पर वेलफेयर एसोसिएशन पुरानी पेंशन एवं आउट सोर्सिंग कर्मियों के लिए लड़ाई लड़ने जा रही है।

महासचिव पंकज मेहरोत्रा ने बताया कि जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारियों के साथ मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के बजाए राजनीतिक लोगों को मिलने वाले पेंशन बंद करने की लड़ाई लड़ी जाएगी। यदि इनकी पेंशन नहीं बंद हो सकती तो पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। इसके अलावा आउट सोर्सिंग में जिस विभाग में जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें उसी विभाग में समायोजित करने की मांग भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : जनसंख्या स्थिरता पखवारा की शुरुआत कल से

संबंधित समाचार