लखनऊ : जनसंख्या स्थिरता पखवारा की शुरुआत कल से

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा चलेगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय परिसर से इसकी शुरुआत की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि शासन स्तर से विश्व जनसंख्या दिवस पर सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवारा 11 से 24 जुलाई तक चलाए जाने के निर्देश हैं। इस बार विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े की थीम है। आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प- परिवार नियोजन को बनाए खुशियों का विकल्प।

सीएमओ ने बताया कि जागरूकता अभियान में दो हजार आशा कार्यकर्ता लगाई गई हैं, जो घर-घर जाकर दंपतियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगी। दंपतियों को छोटे परिवार के लाभों के बारे में जानकारी देने के साथ ही परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही सभी सीएचसी और पीएचसी पर परिवार नियोजन साधनों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें - माइक्रो इंडस्ट्री के लिए अलग से सेल बने तो अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार : आलोक रंजन

संबंधित समाचार