गोरखपुर : नवागत मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने संभाला कार्यभार, 2008 बैच के हैं आईएएस

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोरखपुर । नवागत मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने आज यानी मंगलवार को आयुक्त कार्यालय पहुंच कार्यभार संभाला। उन्होंने बताया कि विकाज़ योजनाओं को समय से धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता है और वो पूरी कोशिस करेंगे। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मूल निवासी दिल्ली के रहने वाले अनिल ढींगरा सीए हैं, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। उन्होंने अपनी पहली पोस्टिंग में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद की जिम्मेदारी संभाली है। इसके बाद उन्हें रामपुर का सीडीओ बनाया गया, रामपुर में ही वह जिलाधिकारी रहे। बता दें उन्हें विशेष सचिव वाणिज्यिक की जिम्मेदारी भी दी गई। इसके बाद वह मिर्जापुर, अयोध्या, मेरठ और हापुड़ के डीएम बने। वित्त विभाग में उन्होंने विशेष सचिव और आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभाई।

एमडी के रूप में भी कर चुके हैं काम

ये पावर कारपोरेशन में केस्को कानपुर के एमडी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। एमडी जल निगम अर्बन रहते हुए उन्होंने गोरखपुर की दो प्रमुख परियोजनाओं रामगढ़ ताल और गोड़धोइया नाला में लग रही 38 एमएलडी एसटीपी के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया था।

2022 में मिल चुका है प्रधानमंत्री पुरस्कार

मेरठ में अनिल ढींगरा को डीएम रहते हुए किये गए अच्छे कार्यों के लिए 15वें सिविल सर्विसेज दिवस के अवसर पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए थे। उन्होंने मेरठ में केंद्र की ऋण योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कराया था। दो साल में 18000 करोड़ से अधिक ऋण केवल मेरठ में वितरित हुआ था।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : म्यूजिकल फाउंटेन में दिखेगी धार्मिक व ऐतिहासिक झलक

संबंधित समाचार