Kashipur Railway Station:आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशन
8.55 करोड़ की लागत से बढ़ेगी सुविधाएं, प्लेटफार्म में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होंगे अन्य काम
काशीपुर, अमृत विचार। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इज्जतनगर मंडल के काशीपुर रेलवे स्टेशन को लगभग 8.55 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। काशीपुर रेलवे स्टेशन ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय का महत्वपूर्ण स्टेशन है। जिस पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन मार्ग के पहुंच पथ पर स्थित दो पुराने परित्यक्त अधिकारी विश्रामालय एवं अधीनस्थ विश्राम गृह को तोड़कर पहुंच मार्ग को चौड़ा किया जाएगा।
जल भराव को रोकने के लिए स्वास्थ्य इकाई के पास निचले क्षेत्र को ऊंचा कर पार्किंग क्षेत्र में सुधार किया जाएगा। आरक्षण कार्यालय गेट के सामने आईआरसीटीसी काउंटर को बुकिंग हॉल में और स्टेशन के सामने खुले में सेप्टिक टैंक को उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।
प्लेटफार्म के शेड को बदलकर उसके स्थान पर एल्युमिनियम शीट के शेड बनाने का प्रावधान किया गया है। प्रतीक्षालय कक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए उचित मॉड्यूलर दीवार रैक उपलब्ध कराए जाएंगे। प्लेटफार्म संख्या एक पर आधुनिक प्रसाधन ब्लाक बनाने के साथ-साथ दिव्यांगजन शौचालय में सुधार किया जाएगा।
अधीनस्थ विश्रामालय के सामने स्थित स्टेशन अधीक्षक आवास और यूनियन कार्यालय को तोड़ कर उसे स्थानांतरित कर इस क्षेत्र में ग्रीन पैच बनाया जाएगा। फसाड लाइटिंग में सुधार, एलईडी. फिटिंग स्ट्रीट लाइट पोल्स, एल.ई.डी. साइनेज एवं स्टेशन नाम बोर्ड, फ्लड सहित एलईडी ल्यूमिनेयर फिटिंग्स, मिनी मास्ट लाइट व छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे।
प्लेटफार्म पर वाटर बूथ के साथ वाटर कूलर लगाए जाएंगे। यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी देने के लिए स्वचालित घोषणा प्रणाली, प्रवेश हॉल में 5-लाइन का ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, यात्री आरक्षण केंद्र में 3 लाइन का ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, प्रतीक्षालय कक्ष में 43 इंच एलईडी टीवी व एक लाइन का ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और पी.आर.एस./यू.टी.एस. हॉल में 65 इंच एलईडी डिजिटल साइनेज लगाया जाना प्रस्तावित है। प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
