Earthquake in US : अमेरिका के अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिका के अलास्का के तट पर रविवार को भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.3 बताई जा रही है। भूकंप के सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। झटकों के कारण भयानक तबाही की आशंका जताई गई है। हालांकि अभी भूकंप से होने वाले नुकसान के बारे में सही जानकारी सामने नहीं आई है।

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार रविवार दोपहर अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था।

आपको बता दें कि 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसे उत्तरी अमेरिका में आया अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है। भूकंप और सुनामी के कारण 250 से अधिक लोग की मौत हो गई थी। अब भीषण भूकंप को देखते हुए लोगों से तट से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें : सूडान में आरएसएफ ने किया ड्रोन से हमला, पांच की मौत, 22 घायल 

 

संबंधित समाचार