रामनगर: एटीएम से निकला सांप, मचा हड़कंप
रामनगर, अमृत विचार। स्टेट बैंक के एटीएम से सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि एक माह पूर्व भी इसी एटीएम से दर्जन भर सांप के बच्चे निकले थे। कोसी रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में बीती शाम एक व्यक्ति पैसे निकालने के लिए गया जैसे ही उसने मशीन में देखा तो एक सांप दिखाई दिया।
उस व्यक्ति ने तुरंत इसकी सूचना एटीएम पर तैनात गार्ड को दी। सर्प विशेषज्ञ चन्द्र सेन ने बताया कि गार्ड ने तुरंत एटीएम बंद कर इसकी सूचना उनको दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर एटीएम में से एक सांप का सफल रेस्क्यू करने के बाद बताया कि उक्त स्थान पर जो सांप मिला वह किलबेक प्रजाति का है।
चन्द्रसेन बताते है कि एक माह पूर्व इसी एटीएम से दर्जन सांप के बच्चे निकले थे। उन्होंने बताया कि एटीएम के नीचे नाली के आसपास सांप ने अपने बच्चों को जन्म दिया होगा। और वह एटीएम में घुस जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बरहाल एटीएम बंद करा दिया गया था
