बरेली: जालसाजी कर बाढ़ खंड से 2.96 लाख रुपये का भूमि प्रतिकर हड़पा

बरेली: जालसाजी कर बाढ़ खंड से 2.96 लाख रुपये का भूमि प्रतिकर हड़पा

बरेली, अमृत विचार। बाढ़ खंड बरेली से धनेटा फाटक निवासी सुरेंद्र कुमार ने जालसाजी कर दूसरी बार भूमि का बैनामा कराते हुए भूमि प्रतिकर के रूप में 2 लाख 98 हजार 730 रुपये हड़प लिए। विभागीय जांच में षड़यंत्र खुलने पर अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार ने आरोपी के विरुद्ध एसएसपी को चिट्ठी लिखकर एफआईआर दर्ज कराने का अनुरोध किया।

अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार ने 12 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा, जिसमें बताया कि ग्राम लभेड़ा पुरोहित तहसील मीरगंज के गाटा संख्या 968, रकबा 0.5850 हेक्टेयर के संपूर्ण अंश से होकर गौटिया मोहर सिंह मूल तटबंध एवं तटबंध चौड़ीकरण और उच्चीकरण का निर्माण कार्य कराया था। 25 मार्च, 2022 की खतौनी में गाटा संख्या 968 में तीन सहखातेदार सुरेंद्र कुमार, रामगोपाल और हरप्रीत सिंह के नाम खतौनी में दर्ज थे। तहसील से प्राप्त हिस्से फाटे के आधार पर गाटे में 1/2 भाग सुरेंद्र कुमार एवं 1/3 भाग रामगोपाल और शेष अंश हरप्रीत का है। 

गौटिया मोहन सिंह के तटबंध उच्चीकरण परियोजना के अनुसार 0.5850 हेक्टेयर में से सुरेंद्र कुमार ने 0.0455 हेक्टेयर और रामगोपाल ने 0.0303 हेक्टेयर भाग का प्रतिकर प्राप्त कर बाढ़ खंड बरेली के पक्ष में बैनामा कराया था। मामले में दीपेश अग्रवाल ने सुरेंद्र कुमार पर षड़यंत्र के तहत दूसरी बार बैनामा कराते हुए सरकारी धन का गबन करने की शिकायत की। उस शिकायत पर बाढ़ खंड विभाग ने जांच कराई थी। जिसमें सुरेंद्र पर लगाए आरोपों की पुष्टि हो गई। आरोपी को भूमि मूल्य का दो लाख 91 हजार 200 रुपये, रजिस्ट्री फीस 2980 रुपये और लीगल व्यय 4550 रुपये मिलाकर कुल दो लाख 98 हजार 730 रुपये की रकम का भुगतान करना है।

ये भी पढे़ं- बरेली: बस न रोकने पर रोडवेज के चालक और परिचालकों में मारपीट