लखनऊ: सोशल साइट पर दोस्ती, होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप-रिपोर्ट दर्ज
आरोपी ने खुद को वैज्ञानिक बता युवती को झांसे में लिया था, पीड़िता ने जानकीपुरम थाने में आरोपी पर दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। खुद को वैज्ञानिक बताने वाले आरोपी ने शादी का झांसा देकर होटल में युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। युवती ने शादी के लिये दबाव बनाया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के प्रार्थना-पत्र पर पुलिस दिल्ली निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकीपुरम इंस्पेक्टर के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली युवती ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि वर्ष 2023 में शादी डॉट कॉम के माध्यम से दिल्ली निवासी राजेंद्र वर्मा के बेटे अश्वनी कुमार वर्मा से उसकी दोस्ती हुई थी। तब अश्वनी ने खुद का परिचय डीआरडीओ में वैज्ञानिक के रूप में दिया था। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अपने माता-पिता से मिलाने उसे दिल्ली स्थित घर बुलाया। जहां वह पहुंची तो घर पर वह अकेला मिला। इसके चलते वह वापस लखनऊ आ गई।
इस बीच आरोपी उससे मुलाकात करने दो बार लखनऊ आया। 4 अप्रैल को पीड़िता उसके साथ सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में ठहरी। जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ मिलाकर खाना खिलाया। बेहोश होने पर दुष्कर्म कर चुपके से अश्लील वीडियो बना लिये। इसके बाद दिल्ली लौट गया। पीड़िता ने शादी की बात कही तो टाल-मटोल करने लगा। दबाव बनाने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता का मोबाइल नंबर भी ब्लैक लिस्ट कर दिया।
स्थानीय पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। तब उसे थाने भेजा गया। पीड़िता को जानकीपुरम पुलिस ने घटनास्थल सरोजनीनगर बता वापस कर दिया। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने बताया दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -हाईकोर्ट लखनऊ बेंच: लखनऊ के अदालत कक्षों में लगने चाहिए सीसीटीवी कैमरे
