Uttarakhand News: हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का फाटक टूटा, शहर में हाई अलर्ट

Uttarakhand News: हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का फाटक टूटा, शहर में हाई अलर्ट

हरिद्वार, अमृत विचार। उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। आसमानी आफत के बाद अब धरती पर एक नई आफत सामने आ गई है। भारी बारिश के बाद रविवार शाम हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का 10 नंबर गेट टूट गया।

गेट टूटने से तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होने के लिए कहा है। बताया ये भी जा रहा है कि इस समय गंगा चेतावनी रेखा के करीब चल रही हैं। और अब गेट टूटने से शहर के लोगों के लिये एक नई मुसीबत बन गई है।