नैनीताल: गरमपानी में बह रहा हजारों लीटर पानी, खैरना के लोगों के सूख रहे हलक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी मुख्य बाजार क्षेत्र में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है वहीं दूसरी ओर खैरना क्षेत्र के बाशिंदे बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। पेयजल संकट गहराने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने गरमपानी बाजार स्थित प्राकृतिक स्रोत से खैरना क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

खैरना क्षेत्र की पेयजल योजना के पाइप नदी के उफान से क्षतिग्रस्त हो चुके है। ऐसे में पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से खैरना क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप है हालांकि जल संस्थान टैंकर के माध्यम से पानी वितरित कर रहा है पर वो भी नाकाफि साबित हो रहा है। नदी का बहाव तेज होने से अक्सर खैरना क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप हो जाती है जिससे क्षेत्रवासियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वहीं दूसरी ओर गरमपानी मुख्य बाजार क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोत (शेर के मुंह) से दिनभर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। गरमपानी के बाशिंदे भी इसी स्रोत से पानी भरते हैं पर दिनभर लगातार पानी बर्बाद होता है। गरमपानी स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से खैरना क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग उठने लगी है ताकी पानी का सूखा खत्म हो सके। लोगों ने रात के बर्बाद हो रहे पानी को एकत्रित कर खैरना क्षेत्र में आपूर्ति किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकी खैरना क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सके।

संबंधित समाचार