मणिपुरः झड़प की रिपोर्ट, महिलाओं का प्रदर्शन रोकने के लिए इंफाल में लगाया गया कर्फ्यू 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंफाल। मणिपुर के विभिन्न स्थानों में दो अलग-अलग जातीय समूहों के बीच झड़प की सूचना है। इस बीच राज्य सरकार ने महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम में कर्फ्यू को बुधवार को फिर से लागू कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। इंफाल पश्चिम के सेकमाई में सशस्त्र बदमाशों ने लोगों पर गोलीबारी की और लोगों को निशाना बनाने के लिए शक्तिशाली मोर्टार का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक की ‘गृहलक्ष्मी’ योजना महंगाई पर प्रहार, केंद्र सरकार ले सीख : कांग्रेस

इलाके के लोगों ने जवाबी कार्रवाई की और सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वहां पहुंचे। मणिपुर सरकार ने आज इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम में कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाने के निर्णय को वापस ले लिया क्योंकि महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की।

पिछले तीन मई से दो जातीय समूहों के बीच झड़पों के कारण पैदा हुए संकट को रोकने में सरकार की विफलता को लेकर महिलाओं ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया और वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाहर सड़कों पर आईं। कुछ स्कूल जो खुले थे वे कर्फ्यू के कारण बंद हो गए और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हो गए। महिलाओं को सड़कों पर आने से रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और मणिपुर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। 

ये भी पढ़ें - सर्वदलीय बैठक : BJD, YSRCP और BRS ने की विधायिका में महिला आरक्षण की वकालत 

संबंधित समाचार