बरेली: 20 साल से बिजली को तरस रहे शांति विहार कॉलोनी के लोग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सौभाग्य योजना के तहत गांवों को बिजली से रोशन करने के दावे भुता में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। यहां की शांति बिहार कॉलोनी में रह रहे सैकड़ों बाशिंदे दो दशक से बिजली को तरस रहे हैं। पावर कारपोरेशन से बिजली कनेक्शन की मांग करते-करते लोग थक चुके हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है।

उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने बताया कि करीब 20 सालों से शांति बिहार में बिजली नहीं है। इस वजह से यहां के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में करीब 45 से अधिक घर बने हुए हैं। इस समस्या को लेकर व्यापार मंडल शुक्रवार को मुख्य अभियंता का घेराव करेगा और समस्या के समाधान की मांग की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: चेन स्नेचिंग की घटना में पकड़े गए युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार