FIFA Womens World Cup : महिला फुटबॉल विश्व कप में न्यूजीलैंड की पहली जीत के बाद जश्न का माहौल, दर्शकों ने तोड़ा रिकॉर्ड
आकलैंड। सह मेजबान न्यूजीलैंड की महिला फुटबॉल टीम ने विश्व कप में पहली जीत दर्ज करते हुए ग्रुप ए में नॉर्वे जैसी मजबूत टीम को 1 . 0 से हराया और इसके बाद पूरे देश में मानों जश्न का माहौल है।
A special night under lights 🌃 #FIFAWWC #NZL pic.twitter.com/CjUt7dTsNL
— New Zealand Football 🇳🇿 (@NZ_Football) July 20, 2023
अभी तक कीवी टीम महिला विश्व कप फुटबॉल में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। अब जीत के साथ आगाज करके उसने नॉकआउट में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। रग्बी के लिये अपनी दीवानगी के लिए मशहूर न्यूजीलैंड में पहली बार एक फुटबॉल मैच देखने के लिए 42000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में पहुंचे।
🗣 "It was the stuff of dreams. It was beyond those dreams, actually."
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) July 21, 2023
Hannah Wilkinson left starstruck after becoming a @NZ_Football legend. 🇳🇿🤩#FIFAWWC | #BeyondGreatness
प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने लॉकर रूम में जाकर खिलाड़ियों को बधाई दी। इअ न्यूजीलैंड को मंगलवार को वेलिंगटन में फिलीपीन के खिलाफ खेलना है जबकि नॉर्वे की टीम हैमिल्टन में स्विटजरलैंड से खेलेगी। न्यूजीलैड के लिए विजयी गोल दूसरे हाफ की शुरूआत में हन्ना विलकिंसन ने किया।
And #ICYMI, here's how @NZ_Football celebrated after winning their first-ever #FIFAWWC match! 🎉
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) July 21, 2023
इस मैच से चंद घंटे पहले हालांकि आकलैंडमें नॉर्वे की टीम के होटल के पास एक अज्ञात बंदूकधारी ने दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस के साथ गोलीबारी में हत्यारा भी मारा गया । मैच से पहले मृतकों के लिये एक मिनट का मौन रखा गया था।
What a shift 😮💨#FIFAWWC #NZL pic.twitter.com/WfggpLR7zc
— New Zealand Football 🇳🇿 (@NZ_Football) July 21, 2023
ये भी पढ़ें : रोहित भैया और मैं लगातार हालात के बारे में बात करते रहते हैं, इससे बड़ी साझेदारी में मदद मिली : यशस्वी जायसवाल
