FIFA Womens World Cup : महिला फुटबॉल विश्व कप में न्यूजीलैंड की पहली जीत के बाद जश्न का माहौल, दर्शकों ने तोड़ा रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आकलैंड।  सह मेजबान न्यूजीलैंड की महिला फुटबॉल टीम ने विश्व कप में पहली जीत दर्ज करते हुए ग्रुप ए में नॉर्वे जैसी मजबूत टीम को 1 . 0 से हराया और इसके बाद पूरे देश में मानों जश्न का माहौल है।

अभी तक कीवी टीम महिला विश्व कप फुटबॉल में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। अब जीत के साथ आगाज करके उसने नॉकआउट में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। रग्बी के लिये अपनी दीवानगी के लिए मशहूर न्यूजीलैंड में पहली बार एक फुटबॉल मैच देखने के लिए 42000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में पहुंचे। 

प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने लॉकर रूम में जाकर खिलाड़ियों को बधाई दी। इअ न्यूजीलैंड को मंगलवार को वेलिंगटन में फिलीपीन के खिलाफ खेलना है जबकि नॉर्वे की टीम हैमिल्टन में स्विटजरलैंड से खेलेगी। न्यूजीलैड के लिए विजयी गोल दूसरे हाफ की शुरूआत में हन्ना विलकिंसन ने किया। 

इस मैच से चंद घंटे पहले हालांकि आकलैंडमें नॉर्वे की टीम के होटल के पास एक अज्ञात बंदूकधारी ने दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस के साथ गोलीबारी में हत्यारा भी मारा गया । मैच से पहले मृतकों के लिये एक मिनट का मौन रखा गया था। 

ये भी पढ़ें : रोहित भैया और मैं लगातार हालात के बारे में बात करते रहते हैं, इससे बड़ी साझेदारी में मदद मिली : यशस्वी जायसवाल

 

संबंधित समाचार