Cricket World Cup : वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नवाबों के शहर लखनऊ पहुंची, क्रिकेट प्रेमी Trophy का कर सकेंगे दीदार
लखनऊ। विश्व कप 2023 की ट्रॉफी लखनऊ पहुंच गई है। यहां के लोगों के पास दो दिन तक ट्रॉफी को देखने का मौका होगा। अक्टूबर और नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 के पांच मुकाबले लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर खेले जाएंगे। यह पहली बार है कि वर्ल्ड कप के मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। इससे पहले 1987 और 1996 के आयोजनों के दौरान वर्ल्ड कप मैच कानपुर में खेले गए थे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण इकाना स्टेडियम पर किया गया। ट्रॉफी शनिवार से दो दिनों के लिए गोमतीनगर स्थित एक माल में दर्शकों के लिए रखी जाएगी, जहां प्रशंसक ट्राफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएल मैचों की सफल मेजबानी कर चुके इकाना स्टेडियम पर क्रिकेट वर्ल्डकप के पांच मैच खेले जायेंगे जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को खेला जाने वाला मैच शामिल है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की मेजबानी में किया गया था। उस समय टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का सपना पूरा हुआ था।
ये भी पढ़ें : IND vs WI : विराट कोहली ने खुद पर अंकुश लगाकर बेहतरीन पारी खेली, फील्डिंग कोच दिलीप ने की तारीफ
