MP: मालगाडी के गार्ड का डिब्बा नरसिंहपुर जिले में पटरी से उतरा, रेल यातायात प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के नरसिंहपुर-करेली के बीच एक मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित हो गया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली मालगाडी के गार्ड का डिब्बा नरसिंहपुर करेली रेलवे स्टेशन के बीच कल रात उतर गया। इसके कारण इस मार्ग से चलने वाली यात्री गाडियां प्रभावित हो गयी।

इस घटना में गार्ड सुरक्षित है। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, रेलवे ट्रैक को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। रेलवे ने कुछ यात्री गाडियों को डायवर्ड करके चलाया है। वही कुछ को धीमी गति से डाउन लाइन से निकाला गया है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान: नागौर में पिछले चार साल में पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, 257 लोग गिरफ्तार

संबंधित समाचार