सुनीता अग्रवाल ने गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गांधीनगर। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रविवार को न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल को गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में श्री देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंचासीन महानुभावों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य न्यायाधीश श्रीमती सुनीता अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

इस समारोह में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, राज्य के विधि, न्याय, वैधानिक और संसदीय मामलों के मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल और मुख्य सचिव राज कुमार उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज्यपाल के प्रधान सचिव राजेश मांजू ने किया। 

राजभवन के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, गांधीनगर के महापौर हितेशभाई मकवाणा, गुजरात के लोकायुक्त जस्टिस आर.एच. शुक्ला, राज्य की सतर्कता आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, गुजरात उच्च न्यायालय न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिकारी और आमंत्रित अतिथि भी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली : शस्त्र अधिनियम मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत 

संबंधित समाचार