मानसून: रविवार को जिले में 4.9 एमएम बारिश हुई
हल्द्वानी, अमृत विचार। मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को जनपद में 24 घंटे में करीब 4.9 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश बेतालघाट क्षेत्र में हुई। बारिश के कारण पहाड़ों में लगातार मलबा सड़कों पर गिर रहा है। जिससे कई सड़कें बंद हैं।
आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक नैनीताल (स्नो व्यू) व हल्द्वानी (काठगोदाम) में 2-2 एमएम, कोश्याकुटोली में 9.2 एमएम, धारी में 9 एमएम, बेतालघाट में 11 एमएम, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर में 1-1 एमएम बारिश हुई। एक जून से अब तक जिले में 503.84 एमएम बारिश हो चुकी है।
इधर, बारिश के कारण राज्य मार्ग 103 काठगोदाम-सिमलिया बैंड व अमजड़-मिडार में लगातार मलबा गिर रहा है। इनकी आज सोमवार तक खुलने की संभावना है। वहीं राजभवन-ईस्ट लेगन रोड के 8 अगस्त तक खुलने की संभावना है। जिले के हरतप्पा-हली, मल्यूटी मोटर मार्ग, देवीधुरा-बोहरागांव ग्रामीण मार्गों को जेसीबी की मदद से खोलने का काम रविवार सायं तक जारी रहा।
