रायबरेली में चेतावनी बिंदु के करीब पहुंची गंगा, बाढ़ का खतरा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डलमऊ/ रायबरेली, अमृत विचार। बीते 15 दिनों से गंगातट डलमऊ में गंगा नदी का जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है। जिससे जहां एक ओर नदी का जलस्तर गंगा कटरी क्षेत्र के कृषि भूमि को डुबाने लगा है तो वहीं ग्रामीणों में आबादी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। 

लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के चलते मवेशियों में चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है और कटरी क्षेत्र के लाखों हेक्टेयर भूमि पर कोई फसल का उत्पादन नहीं किया जाता जिससे खाली पड़ी रहती है। क्षेत्रीय प्रशासन की मानें तो खतरे का बिंदु पार करने के बाद ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है। 

मंगलवार को केंद्रीय जल आयोग डलमऊ द्वारा गंगा का जलस्तर 98.220 मीटर नापा गया जो चेतावनी बिंदु 98.360 मीटर से मात्र 16 सेंटीमीटर दूर है। जिससे गंगा नदी का जलस्तर शीघ्र ही चेतावनी बिंदु पार कर जाएगा कटरी क्षेत्र के उमेश कुमार, रामहर्ष, साजन यादव, राम सजीवन, जगन्नाथ, महेश कुमार, बाबूलाल आदि ने बताया कि गंगा नदी का बढ़ते हुए जल स्तर से गंगा कटरी क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि जल मग्न हो गई है। जिससे मवेशियों में चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न होने लगी है और ग्रामीणों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। चेतावनी बिंदु पार होते ही नदी नालों के जरिए गंगा नदी का पानी आबादी क्षेत्र के चारों तरफ फैल जाता है। जिसस जहरीले जंतु का खतरा व्याप्त रहता है और यही नहीं विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलने का भय व्याप्त रहता है। 

उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक कुमार  ने बताया कि बाढ़ से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कटरी क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय लेखपालों को बाढ़ पर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ राहत केंद्रों की जांच कर साफ सफाई करा दी गई हैं।

ये भी पढ़ें -खुलासा : फोटो वायरल करना बना भाजपा नेता की हत्या का कारण

संबंधित समाचार