रूसी प्रतिद्वंद्वी से हाथ नहीं मिलाने पर बाहर हुईं यूक्रेन की तलवारबाज Olga Kharlan, ओलंपिक में खेलने का IOC का आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिनेवा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने यूक्रेन की तलवारबाज ओल्गा खारलान को आश्वासन दिया है कि वह अगले साल पेरिस ओलंपिक में खेल सकेंगी। रूसी प्रतिद्वंद्वी को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाने के कारण उसे एक अहम रैंकिंग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।

खारलान को लिखे पत्र में आईओसी प्रमुख थॉमस बाक ने कहा कि समिति ‘अपवाद स्वरूप’ उसे पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका देगी। हर ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों के लिये सीमित कोटा है। चार बार की ओलंपिक पदक विजेता खारलान को इटली के मिलान में विश्व चैम्पियनशिप से इस विवाद के बाद बाहर कर दिया गया था। खारलान ने तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेल रही रूस की अन्ना स्मिरनोवा को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाया।

https://www.instagram.com/p/CuMMzDJqmLw/?img_index=5

अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ ने बाद में उसे अयोग्य करार दिया और अधिक रैंकिंग अंक हासिल करने का मौका देने से भी इंकार कर दिया। आईओसी ने कहा कि खेल महासंघों को यूक्रेन और रूस के तटस्थ खिलाड़ियों के मामले में संवेदनशीलता से काम लेना चाहिये। बाद में तलवारबाजी महासंघ ने भी उसे आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दे दी।

ये भी पढे़ं : Football : मुख्य कोच इगोर स्टिमक की मौजूदगी से AIFF को एशियाड में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद

 

संबंधित समाचार