Global Tiger Day: रामनगर के कॉर्बेट पार्क में मिला बाघिन का शव, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। ग्लोबल बाघ दिवस पर रामनगर स्थित कॉर्बेट पार्क में बाघिन का शव मिला। ढेला रेंज में सावल्दे पुल के नीचे बाघिन का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गयी। कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंजर ने सूचना मिलने पर वन कर्मियों की मदद से बाघिन का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंजर संदीप गिरी ने बताया शनिवार सुबह सावल्दे के ग्रामीणों ने पुल के नीचे एक बाघिन के शव पड़े होने की सूचना दी थी। वन कर्मियों का कहना है कि बाघिन का शव राजस्व भूमि के अंतर्गत मिला। वह तराई पश्चिमी वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत का इलाका है। 

बाघिन की उम्र करीब 5 से 6 साल के बीच होगी। बाघिन का शव राजस्व भूमि यानी तराई पश्चिम क्षेत्र के आमपोखरा रेंज के इलाके में पड़ा हुआ था। बाघिन की मौत वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे लगेगा। बता दें कि रामनगर में ग्लोबल टाइगर दिवस का कार्यक्रम आज है और ऐसे में एक बाघिन की मौत होने हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़ें: किच्छा: अवैध संबंधों के शक में की थी केदल देवी की हत्या 
 

संबंधित समाचार