Pakistan: PTI ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई पार्टी सदस्यों को किया निष्कासित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पार्टी के उन 22 सदस्यों की मूल सदस्यता समाप्त कर दी है जो या तो पार्टी की नीति का उल्लंघन करने में शामिल पाए गए थे या फिर पूर्व मुख्यमंत्री महमूद खान सहित पार्टी से अलग हो गए थे। पीटीआई महासचिव उमर अयूब खान ने शनिवार को मुख्यमंत्री सहित 22 सदस्यों को उनकी पार्टी से निष्कासन का नोटिस जारी किया और उन्हें किसी भी तरह से पार्टी के नाम, पदनाम और सदस्यता का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी। 

पार्टी ने महमूद खान, जियाउल्लाह बंगश, शौकत अली, मुहम्मद याकूब शेख, एहतिशाम जावेद अकबर, आगाज़ इकरामुल्ला गंडापुर, मुहम्मद इकबाल वजीर, जहूर शाकिर, विल्सन वजीर, सैयद मुहम्मद इश्तियाक को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना नई पार्टी की बैठक में भाग लेने के कारण उनकी मूल सदस्यता समाप्त कर दी है तथा उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 

पीटीआई ने सैयद इकबाल मियां, सैयद गाजी गजन जमाल और शेर अकबर खान की मूल सदस्यता भी पार्टी से समाप्त कर दी। इसी तरह शाह फैसल खान, सालेह मुहम्मद, मुफ्ती ओबैदुल्ला खान, नदीम ख्याल खान, मुहम्मद शफीक अफरीदी और मुहम्मद दीदार को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इसके अलावा मोहिबुल्लाह खान, इब्राहिम खट्टक और अहमद हुसैन शाह को भी पार्टी की नीति के खिलाफ जाने और नई पार्टी की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। 

उमर अयूब ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह से पार्टी के नाम, पदनाम या सदस्यता का उपयोग करने से परहेज करने का निर्देश दिया गया है, ऐसा न करने पर पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है और इसके कारण कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। संबंधित घटनाक्रम में पीटीआई ने पार्टी की नीति के खिलाफ जाकर प्रांतीय विधानसभा में विपक्षी नेता को बदलने के लिए मतदान करने के लिए सिंध विधानसभा के अपने आठ सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सदस्यों से इस संबंध में उनसे तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा। 

पीटीआई ने सैयद इमरान अली शाह, संजय गगवानी, सचानंद लखवानी सचल, राबिया अजफर निजामी, उमर ओमारी, मुहम्मद अली अजीज, करीम बक्स गबोल और बिलाल अहमद को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस बीच पार्टी की नीति का उल्लंघन करने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए पीटीआई ने गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) के अपने 12 सदस्यों को फॉरवर्ड ब्लॉक बनाने और जीबी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की नीति के खिलाफ मतदान करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

पीटीआई ने सैयद सोहेल अब्बास, कर्नल (सेवानिवृत्त) अबिदुल्ला बेग, शम्स-उल-हक और हाजी शाह बेग को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिन्होंने फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया और मुख्यमंत्री पद के लिए जीबी चुनाव में पार्टी की नीति के खिलाफ मतदान किया। इसके अलावा गुलबर खान, सैयद अमजद जैदी, फजल रहीम, दिलशाद बानो, सुरैया जमान, मुश्ताक हुसैन और अब्दुल्ला हमीद को भी इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अधिसूचना में लिखा है, “पार्टी नेतृत्व के संज्ञान में यह आया है कि आपने एक फॉरवर्ड ब्लॉक बनाया है और जीबी में पार्टी के फैसले के खिलाफ मतदान किया है। इन रिपोर्ट की गई गतिविधियों के मद्देनजर आपको इस नोटिस के तीन दिनों के भीतर लिखित रूप में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा जाता है।” उमर ने पूछा कि अगर उनके जवाब असंतोषजनक रहे या उन्होंने तय समय में जवाब नहीं दिया तो पार्टी की नीति और नियमों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें:- तोशाखाना मामले में रोक नहीं लगाने के अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इमरान खान

संबंधित समाचार