जैकी श्राफ की फिल्म कोटेशन गैंग का टीजर रिलीज, गैंगस्टर के किरदार में नजर आई सनी लियोनी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और अभिनेता जैकी श्राफ की आने वाली तमिल फिल्म कोटेशन गैंग का टीजर रिलीज हो गया है। कोटेशन गैंग एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी लियोनी गैंगस्टर के किरदार में हैं। 

https://www.instagram.com/p/Cvaa02PoDOy/

इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ,प्रियामणि, सारा अर्जुन और विकास वारियर भी अहम किरदारों में नजर आयेंगे। फिल्म कोटेशन गैंग का लेखन-निर्देशन विवेक के कन्नन ने किया है, जबकि गायत्री सुरेश के साथ मिलकर उन्होंने सह-निर्माण भी किया है। कोटेशन गैंग का टीजर तमिल के अलावा तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सोनकपुर स्टेडियम में सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों का अभ्यास हो रहा प्रभावित

संबंधित समाचार