Cricket World Cup : ICC की सलाह, विश्वकप से पहले इकाना स्टेडियम की पिच पर खूब प्रैक्टिस मैच कराएं
इसी साल खेले गये मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या पिच के व्यवहार से नाखुश नजर आये थे
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच कर विश्वकप की तैयारियों का जायजा लिया और विश्वकप से पहले ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच कराने का सुझाव इकाना प्रशासन को दिया। इकाना स्टेडियम पर विश्वकप के पांच मैच खेले जाने है जिसमें आस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच भी शामिल है।
आईसीसी और बीसीसीआई की एक संयुक्त टीम आज दोपहर बाद इकाना स्टेडियम पहुंची। टीम के सदस्यों ने इकाना के खूबसूरत मैदान पर सुविधाओं का जायजा लिया और वर्ल्डकप की तैयारियों पर अपनी संतुष्टि जाहिर की। साथ ही उन्होने इकाना की पिच पर विश्वकप से पहले अधिक से अधिक प्रैक्टिस मैच कराने की सलाह दी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बताया कि आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारियों ने आउटफील्ड,पिच आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम के सदस्य विश्वकप की तैयारियों से खासे संतुष्ट है हालांकि उन्होने पिच में चले निर्माण कार्य के मद्देनजर अधिक से अधिक प्रैक्टिस मैच कराने का सुझाव दिया ताकि पिच के व्यवहार का आकलन कर उसमें रही सही गुंजाइश की भी पूर्ति की जा सके।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इकाना पर इसी साल खेले गये मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या पिच के व्यवहार से नाखुश नजर आये थे वहीं यहां खेले गये आईपीएल मैचों में भी दर्शकों को लो स्कोरिंग मैच देख कर मायूस होना पड़ा था।
ये भी पढे़ं : IND vs WI : ICC का एक्शन, टी20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण भारत-वेस्टइंडीज पर लगाया जुर्माना
