बंगाल में बेकाबू कार ने दरोगा सहित दो लोगों को रौंदा, मौत, छह की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के औद्योगिक शहर खड़गपुर में शनिवार तड़के तेज रफ्तार कार ने थाने के पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) सहित दो को रौंद दिया जबकि छह लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत दरोगा की पहचान रामानंद डे के रूप में हुई है जो दो पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ बेनापुर से मकरमपुर जाने वाले राजमार्ग पर रेलगेट के पास रात में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार पहले लोगों को रौंदती हुई एक खंभे से टकराई और सड़क किनारे चाय की दुकान पर चढ़ गई। हादसे में कार चालक भी जख्मी हो गया जो नशे में था।

दरोगा के अलावा मृत एक अन्य व्यक्ति की पहचान शेख जहांगीर के रूप में हुई है जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में दो पुलिस कॉन्सटेबल सहित छह लोग घायल हुए हैं। इस थानाक्षेत्र में मात्र 15 घंटे के भीतर हुआ यह तीसरा भीषण सड़क हादसा है इसके पहले दक्षिणी कोलकाता के बेहाला में बारिशा स्कूल पर एक सात साल के छात्र को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया था।

हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने पुलिस की एक वैन और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी। हादसे के बाद भड़के दंगे में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके अतिरिक्त होटल में काम करने वाले स्कूटी सवार एक युवती सुनंदा दास (26) की रात करीबन 11 बजे के आसपास दूसरे हुगली पुल के निकट एक ट्रेलर से हुई टक्कर में मौत हो गई थी। सुनंदा काम से घर वापस लौट रही थी, उसे गंभीर रूप से घायल हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- कोटा में नहीं थम रहा छात्रों की आत्महत्या का दौर, अगस्त महीने के पहले सप्ताह में दूसरी मौत

संबंधित समाचार