हल्दूचौड़: प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन में 24 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्दूचौड़, अमृत विचार। भारत अमृत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकुआं समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास किया। 23 करोड़ 80 लाख से लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत शिलान्यास कर प्रधानमंत्री ने क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और कहा कि आज रेलवे के क्षेत्र में भारत अन्य क्षेत्रों की तरह ही तरक्की की राह पर है और भारतीय रेल 1 दिन दुनिया की सबसे विकसित रेल सेवाओं में अपना स्थान हासिल करेगी।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 24 करोड़ की योजना से प्रधानमंत्री द्वारा किया जाने वाला शिलान्यास उनके संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों के लिए बेहद गौरव की अनुभूति प्रदान कर रहा है।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ मोहन बिष्ट, कालाढूंगी, रामनगर, नैनीताल, भीमताल, लालकुआं के विधायक क्रमशः बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, डॉ मोहन बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुमका, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती,  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा  समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।  

संबंधित समाचार