Pakistan Train Accident: रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे पाकिस्तान के अधिकारी, हादसे के 18 घंटे बाद ‘डाउन ट्रैक’ बहाल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान का रेलवे विभाग सोमवार को सिंध प्रांत में उस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेगा जहां एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 31 यात्रियों की मौत हो गई थी और 130 लोग घायल हुए थे। कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को कराची से 275 किलोमीटर दूर नवाबशाह में सरहरि रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। इस दौरान 10 डिब्बे पटरी से उतरकर ट्रेन से अलग हो गये थे क्योंकि पटरी पर मरम्मत का काम चल रहा था।
जियो न्यूज की खबर में बताया गया कि बेनजीराबाद स्थित पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने कहा कि 120 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से अधिकतर लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 30 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इसके अलावा कुल 29 शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों में शामिल दो महिलाओं के शवों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है।
रेलवे विभाग सबूत जुटाने के लिए सोमवार को संघार जिले के नवाबशाह में दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेगा। दुर्घटना के बाद प्रभावित ‘अप-ट्रैक’ पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। हालांकि, हादसे के करीब 18 घंटे बाद ‘डाउन ट्रैक’ बहाल कर दिया गया और विभिन्न स्टेशनों पर विलंब से चल रही कई ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
रेलवे विभाग के निरीक्षक अली मोहम्मद आफरीदी ने कहा कि ‘अप-ट्रैक’ को पूरी तरह बहाल करने में चार-पांच घंटे लगेंगे। इस बीच, रेल और उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि हजारा एक्सप्रेस त्रासदी में तोड़फोड़ या यांत्रिक खराबी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें:- कांगो में विद्रोहियों के हमले में 11 लोगों की मौत, स्थानीय अधिकारी ने दी जानकारी
