तूफान खानून के जापान के क्यूशू द्वीप के पास पहुंचने के आसार, जेएमए अधिकारियों ने सावधानी बरतने का किया आग्रह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

टोक्यो। जापान में शक्तिशाली तूफान खानून के इस सप्ताह के अंत में देश के दक्षिण-पश्चिमी मुख्य द्वीप क्यूशू के पास पहुंचने के बाद कुछ क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। यहां की मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

जेएमए ने कहा कि इस साल का छठा तूफान खानून धीरे-धीरे ओकिनावा के दक्षिणी द्वीप प्रान्त के चारों ओर घूमने के बाद पूर्व की ओर बढ़ रहा है और कागोशिमा प्रान्त के अमामी क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्र इसकी चपेट में आ जाएंगे। मंगलवार सुबह तक क्यूशू के दक्षिणी हिस्सों और अमामी क्षेत्र में भारी बारिश होने के अनुमान हैं इसलिए मौसम विभाग के अधिकारियों ने अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। 

एजेंसी ने कहा कि सोमवार सुबह 11 बजे तक, खानून केंद्रीय वायुमंडलीय दबाव के साथ अमामी-ओशिमा द्वीप के पूर्व में उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में बढ़ रहा है, जिससे 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। यहां पिछले 24 घंटों से बारिश जारी है। अमामी क्षेत्र और दक्षिणी क्यूशू में मंगलवार को 300 मिमी और पश्चिमी शिकोकू क्षेत्र तथा मध्य टोकाई क्षेत्र में 250 मिमी तक पहुंचने के अनुमान हैं। जेएमए ने कहा कि तूफान बाद में उत्तर की ओर अपना रास्ता बदल लेगा और बुधवार को क्यूशू के मुख्य द्वीप के करीब पहुंचने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:- Pakistan Train Accident: रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे पाकिस्तान के अधिकारी, हादसे के 18 घंटे बाद ‘डाउन ट्रैक’ बहाल

संबंधित समाचार