इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 2008 से सक्रिय था नक्सली संगठन 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन बरगढ़, बलांगीर, महासमुन्द डिवीजन के तहत महासमुन्द पीपीसीएम पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर चंदन दर्रो ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर नक्सली कमांडर चंदन दर्रो उर्फ जीवन उर्फ सागर ने आत्मसमर्पण कर दिया है, नक्सली संगठन में वर्ष 2008 से सक्रिय था। कमांडर रैंक का होने के कारण इस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: दुर्ग इस्पात संयंत्र में विस्फोट में एक श्रमिक की मौत, दो घायल