चंपावत: दो जिलों की लाइफलाइन किरोड़ा पुल खतरे में 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

चम्पावत, अमृत विचार। मानसून काल के दौरान जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात के कारण किरोड़ा नाले के अपस्ट्रीम में अधिक मात्रा में पानी आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर निर्मित किरोड़ा पुल के नीचे टनकपुर की ओर भारी मात्रा में कटाव हो रहा है, जिस कारण यह पुल खतरे की जद में आ गया हैं। 

बता दें कि किरोड़ा पुल एकमात्र पुल है जो चम्पावत और जनपद पिथौरागढ़ को जोड़ता है। साथ ही, चम्पावत एवं पिथौरागढ़ के निवासियों को आवश्यक सेवाओं तथा सेना एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के आवागमन व प्रत्येक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

तमाम पहलुओं को देखते हुए इस पुल के सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हेतु प्रभारी जिलाधिकारी व अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हेमंत कुमार वर्मा ने अधिशासी अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग लोहाघाट व चम्पावत) को निर्देशित किया है कि तत्काल किरोड़ा पुल की सुरक्षा हेतु समस्त आवश्यक उपाय किए जाएं, जिससे किसी भी कारण/दशा में चम्पावत एवं पिथौरागढ़ हेतु किरोड़ा नाले पर निर्मित पुल के कारण आवागमन बाधित न हो।