असम: तीन करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

दीफू (असम)। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को तीन करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गयी तथा इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जिले के जनकपुखरी क्षेत्र में अभियान चलाया और नगालैंड से आ रही एक गाड़ी को रोका।

उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर 566 ग्राम हेरोइन मिली जिसे साबुन के 45 डिब्बों में छिपाकर रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने मणिपुर के सेनापति जिले के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि समझा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक है। 

ये भी पढ़ें - लोकसभा: संसद टीवी के टिकर को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही कुछ देर बाधित

संबंधित समाचार