हल्द्वानी: सीतामढ़ी में मां सीता की बनेगी 251 फीट ऊंची प्रतिमा - भट्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नई दिल्ली/हल्द्वानी, अमृत विचार। रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में सीतामढ़ी में मां सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा और सीतामढ़ी को शक्ति, पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है।

इस विषय पर मंगलवार को संसद भवन में एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की।

महिला सांसदों ने काउंसिल के इस प्रयास की सराहना की तथा आश्वस्त किया कि जहां भी उनकी आवश्यकता होगी, वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि महिला सांसदों को राजनीति से हटकर आगे आकर इसको सफल बनाने को देश की महिलाओं को जागरूक करना होगा।

इस मौके पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए 500 वर्षों के संघर्षकाल पर आधारित 1,108 पृष्ठ के लिखे जा रहे एक ग्रंथ पर भी चर्चा की। इसे हिंदी के अलावा 10 अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा और कई देशों में इसका विमोचन होगा।

इस बैठक में प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सीधी सांसद रीति पाठक, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, शिवहर सांसद रमा देवी, भिंड सांसद संध्या राय, छोटा उदयपुर सांसद गीताबेन राठवा, भरतपुर सांसद रंजिता कोली, गुवाहाटी सांसद क्वीन ओझा, टिहरी गढ़वाल सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, रायगढ़ सांसद गोमती साय, राजसमंद सांसद राजकुमारी दिया, बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, राइगंज सांसद देबोश्री चौधुरी, फूलपुर प्रयागराज सांसद केशरी देवी आदि मौजूद रहीं।

संबंधित समाचार