सुलतानपुर : अधिवक्ता हत्याकांड का पांचवां आरोपी अरेस्ट, भेजा गया जेल
अमृत विचार, सुलतानपुर । बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में किरकिरी झेल रही पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत के जरिए जेल भेज दिया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी सिराज अहमद उर्फ पप्पू अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। मामले में बार एसोसिएशन आंदोलन की राह पर है। बीते छह अगस्त को दीवानी के अधिवक्ता आजाद अहमद की कोतवाली देहात के नेकराही चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मामले में पुलिस ने आठ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में चार आरोपियों को दो दिन पहले अदालत के जरिए जेल भेजा गया था। हत्याकांड का पांचवा आरोपी सैय्याद उर्फ शहजाद को कोतवाली देहात पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट कर लिया। कोतवाली देहात पुलिस ने सैय्याद को गिरफ्तार कर प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट योगेश यादव की कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
गौरतलब हो कि चार आरोपियों के खिलाफ सीजेएम ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जिसमें गुरुवार को पुलिस ने कोतवाली नगर क्षेत्र के खैराबाद निवासी सैय्याद पुत्र अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। इस मामले के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि मुख्य आरोपी की धड़पकड़ के लिए यूपी एसटीएफ की टीम जिले में सक्रिय है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : लाल डायरी से खुलेगा ज्योति मौर्य की काली कमाई का राज
