प्रयागराज : लाल डायरी से खुलेगा ज्योति मौर्य की काली कमाई का राज
अमृत विचार, प्रयागराज । पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। ज्योति मौर्या पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की अब जांच शुरू हो चुकी है। पति आलोक ने ज्योति पर 5 से 8 लाख रुपए हर माह अवैध तरीके से कमाने का वसूली का आरोप लगाते हुए शासन से शिकायत की थी। जिसके बाद कार्मिक विभाग के आदेश पर प्रयागराज कमिश्नर की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच कमेटी को जांच सौपी गयी है।
बता दें कि आलोक के द्वारा लाल डायरी का जिक्र किये जाने के बाद जांच कमेटी ने उस डायरी को मांगा है। अब यह लाल डायरी फिर उनके गले की फांस बन रही है। इस डायरी से खुलने वाले राज ज्योति के सस्पेंशन का कारण बन सकती है। ज्योति के पति आलोक के द्वारा लाल डायरी का जिक्र किए जाने के बाद से अब मामला और भी गंभीर हो गया है। आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य के ऊपर लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए काफी सबूत इकट्ठा किए हैं।
डायरी में ज्योति मौर्य की हैंडराइटिंग का होगा मिलान
पति आलोक मौर्य ने जांच कमेटी को जो डायरी सौंपी है। उस डायरी में लिखी गयी हैंडराइटिंग को कमेटी एक्सपर्ट को बुलवाकर ज्योति की राइटिंग से मिलान कराएगी। जिसके बाद यह तय हो जायेगा कि लाल डायरी में हर महीने लाखों रुपयों की कमाई का लेखा-जोखा लिखने वाली ज्योति ने ही लिखा है या किसी और की हैंडराइटिंग है। हैंडराइटिंग के मिलान होने के बाद ज्योति के खिलाफ यह ठोस सबूत साबित होगा। वहां के मार्केटिंग इंस्पेक्टर और सप्लाई इंस्पेक्टर को भी नोटिस देकर बुलाने की तैयारी की जा रही है। उनसे भी कमेटी पूछताछ करेगी। जांच अधिकारी अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद के मुताबिक आलोक 28 अगस्त को जांच कमेटी के सामने दोबारा पेश होंगे।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : नाला पार करते समय बालक की पानी में डूबने से मौत
