Myanmar : कायिन राज्य में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, 18,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

यांगून। दक्षिणी म्यांमार के कायिन राज्य में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के कारण 18,000 से अधिक लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। म्यांमार की सरकारी टेलीविजन चैनल एमआरटीवी ने यह जानकारी दी है। टीवी रिपोर्ट में कायिन राज्य सरकार के प्रवक्ता यू सॉ खिन माउंग माइंट ने कहा, "हम कायिन राज्य में छह टाउनशिप में बाढ़ के खतरे के मद्देनजर अतिरिक्त आश्रय स्थल बना रहे हैं।" उन्होंने कहा, वर्तमान में हापा-एन टाउनशिप में 11 आश्रय स्थल हैं, ह्लाइंगब्वे में आठ, क्याइनसेइक्गी और कावकेरिक में सात-सात, म्यावाड्डी में आठ और कायिन के हापापुन में तीन आश्रय स्थल हैं।

उन्होंने कहा कि थानलविन नदी सहित कायिन राज्य में नदियां उफान पर हैं और कायिन की राजधानी हापा-एन और मोन राज्य की राजधानी मावलाम्यिन को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क के कुछ हिस्से भी जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा राज्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बागो और मावलम्याइन के बीच रेलवे ट्रैक के कुछ हिस्सों में बाढ़ के कारण मंगलवार को यांगून और मावलम्याइन के बीच कुछ रेलवे मार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया है।

देश के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में छह नदियां बुधवार दोपहर को अपने खतरे के स्तर को पार कर गईं। मौसम विभाग ने बागो क्षेत्र के मदौक शहर और बागो टाउनशिप, कायिन के हापा-एन टाउनशिप और काचिन राज्य के मोगांग टाउनशिप में नदी के किनारे या निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों के लिए संभावित बाढ़ के खतरों के बारे में सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है।

बागो निवासी को आए हला ने बताया, "हर साल बाढ़ का सामना करने के बावजूद इस साल की बाढ़ लगभग तीन वर्षों में सबसे गंभीर है।मेरे घर का भूतल वर्तमान में जलमग्न है।"उन्होंने कहा कि बागो के निचले इलाकों के कुछ निवासियों को ऊंचे क्षेत्रों में मठों और आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं : छह पश्चिमी देशों की रूस से मांग, 15 साल पहले जॉर्जिया से छीने गए दो क्षेत्रों को वापस करें 

संबंधित समाचार