मेरठ: पोते ने दादा को जमीन के लालच में मारी गोली, मौत
मेरठ, अमृत विचार। थाना मवाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में एक पोते ने अपने दादा की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या की वजह जानने की कोशिश में जुटी है।
बता दें, आज सुबह पहाड़पुर गांव के सत्तर वर्षीय जगत सिंह बैंक से रुपए निकाल कर घर आ रहा था, तभी रास्ते में तरुण ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के परिवार ने जमीन को लेकर हत्या होने की आशंका बताई है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: लूट का विरोध करने पर व्यापारी और उसकी पत्नी को मारी गोली, व्यापारी की मौत
