रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति ईरानी के बयान पर किया पलटवार, कहा- मणिपुर जल रहा है और ये मंत्री मेरे बारे...
नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा में अपनी तस्वीर दिखाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए वाड्रा ने कहा, मणिपुर जल रहा है। महिलाओं के साथ क्या हो रहा है, उसके वीडियो आ रहे हैं और ये मंत्री (स्मृति ईरानी) इन घटनाओं पर बात करने की जगह मेरे बारे में नकारात्मक बात कर रहीं हैं, जो संसद का सदस्य भी नहीं है।
वहीं वाड्रा ने आगे कहा, मैं खुद को संसद से दूर रखता हूं। मैं राजनीति से जुड़ी किसी भी चीज पर तब ही बात करता हूं, जब सरकार मेरा नाम लेती है और मैं ये लड़ाई जारी रखूंगा। पिछले 8-10 साल से जब से ये सरकार आई है, वे जब भी फंसते हैं या असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं, मेरा नाम लेने लगते हैं।
ये भी पढे़ं- नागपंचमी पर महाकालेश्वर और नागचंदेश्वर मंदिर के दर्शनार्थियों की व्यवस्था होगी अलग-अलग
