छत्तीसगढ़: महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, आठ लाख रुपए का था इनाम
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले के सरहदी इलाके में बीते सत्रह वर्ष से सक्रिय रही आठ लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली माड़वी मल्ले उर्फ गंगी ने पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के सामने बिना हथियार के आत्म समर्पण कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पुलिस अधीक्षक के समक्ष समर्पण करने वाली गंगी नक्सली संगठन में बतौर पीएलजी बटालियन सदस्य काम कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने महिला नक्सली को 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि का चेक भी दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और उप पुलिस अधीक्षक रजत नाग मौजूद रहे।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सली मल्ले उर्फ गंगी पामेड़ एलओएस सदस्य, प्लाटून नंबर 9 व 10 की सदस्य, पीएलजी बटालियन की कंपनी नंबर 2 की सेक्शन टीम सदस्य, पीएलजीए बटालियन टेलर टीम सदस्य रहने के बाद साल 2017 में पीएलजीए बटालियन हेड क्वाटर टीम कमांडर बनी। साल 2010 में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ताड़मेटला में सीआरपीएफ जवानों पर हुए बड़े नक्सली हमले में शामिल थी। इसके अलावा कई नक्सल वारदात में शामिल रही है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, 3.6 दर्ज हुई तीव्रता
