अमेरिका के लिए जासूसी करने वाला चीनी नागरिक पकड़ा गया, राज्य सुरक्षा ने दी सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी की ओर से भर्ती किए गए चीन के एक नागरिक को जासूसी करते और संवेदनशील जानकारी प्रदान करते हुए पकड़ा गया है। राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी। मंत्रालय ने कहा कि मामले को आगे की समीक्षा और अभियोजन के लिए प्रोक्यूरेटोरेट में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसने जासूसी के कृत्यों के बारे में कुछ विवरण दिए हैं। वर्ष 1971 में जन्में नागरिक का नाम ज़ेंग है। 

वह चीन में एक सैन्य-औद्योगिक समूह का कर्मचारी है। मंत्रालय ने कहा कि उस अवधि के दौरान जब ज़ेंग को उनकी कंपनी द्वारा इटली में अध्ययन करने के लिए प्रायोजित किया गया था, तब उससे "सेठ" नाम के अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने संपर्क किया था।रात्रिभोज, सैर-सपाटे और ओपेरा प्रदर्शन में भाग लेने जैसी गतिविधियों के माध्यम से दोनों के बीच धीरे-धीरे घनिष्ठ दोस्त बन गये। समय के साथ, ज़ेंग मनोवैज्ञानिक रूप से सेठ पर निर्भर हो गया जिसका इसका फायदा उठाकर सेठ ने ज़ेंग को कुछ पश्चिमी मूल्यों से परिचित कराया।

 सेठ के लगातार शेखी बघारने और हेरफेर के माध्यम से, चीनी राजनीतिक व्यवस्था पर ज़ेंग का रुख डगमगाने लगा और उसके मूल्य और दृष्टिकोण बदलने लगे। जैसे-जैसे उनकी बातचीत गहरी होती गई, सेठ ने ज़ेंग को अमेरिकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी(सीआईए) रोम स्टेशन कर्मी के रूप में अपनी पहचान बताई। उसने ज़ेंग से संवेदनशील सैन्य जानकारी की मांग की और उसे पर्याप्त पुरस्कार देने का वादा किया।

ज़ेंग सेठ के प्रस्ताव पर सहमत हुए और एक जासूसी समझौते पर हस्ताक्षर किए।इटली में अध्ययन कार्यक्रम पूरा करने के बाद ज़ेंग चीन लौट आया और कई बार गुप्त रूप से सीआईए कर्मियों से मुलाकात की और संवेदनशील खुफिया जानकारी प्रदान की और जासूसी के लिए धन प्राप्त किया। जांच के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग ने ज़ेंग की जासूसी गतिविधियों के पर्याप्त सबूत प्राप्त किए और ज़ेंग के कारण होने वाले खतरे को तुरंत खत्म करने के लिए कानूनी कठोर कदम उठाए। 

ये भी पढ़ें:- दुनिया में भारत के सबसे बड़े राजदूत हैं अमिताभ बच्चन, जानिए अमेरिकी सांसद खन्ना ने क्यों कहा ऐसा

संबंधित समाचार