मदरसे में एक कर्मचारी की मौत पर दो लोगों को दे दी नौकरी, प्रबंधक समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मदरसे में एक कर्मचारी की मौत पर एक ही पद पर दो लोगों की नियुक्ति कर वेतन देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी की ओर से हजरतगंज कोतवाली में मदरसे के प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला बलरामपुर जिले के महाराजगंज स्थित मदरसा अहले सुन्नत नुरुल उलूम अतीकिया का बताया जा रहा है।

लिखित शिकायत में बताया गया कि गत 4 जुलाई को गोरखपुर के समाजसेवी एजाज अहमद द्वारा बलरामपुर जिले के महाराजगंज स्थित मदरसा अहले सुन्नत नुरुल उलूम अतीकिया में एक मृतक आश्रित पद पर अहमद रजा और शहादत अली नामक दो व्यक्तियों की फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर व बैकडेटिंग करके नियुक्ति करने संबंधित शिकायत मिली थी।

मामले को लेकर विभागीय जांच की गई तो पाया गया कि मदरसे में गत 20 अगस्त 2020 को अनीस अहमद की मृत्यु के बाद नियुक्ति की गई थी। जांच में पाया गया कि एक ही पद पर शहादत अली व अहमद रजा नामक दो लोग नौकरी कर रहे हैं, जबकि दोनों में से कोई भी मृतक आश्रित नहीं है। दोनों के लिए 06 मई 2022 से वेतन भी जारी हो रहा है।

जांच में पाया गया कि मदरसे में काम करने वाले फैयाज अहमद मिस्बाही ने मदरसा प्रबंधक सुबराती और प्रधानाचार्य व लिपिक अब्दुल कदीर की मिलीभगत से शहादत अली के जाली दस्तावेज तैयार करके बैक डेट में अनुमोदन करा दिया। वहीं मदरसे के शिक्षक उपस्थिति पंजिका में दोनों ही आवेदकों का नाम व उपस्थिति नहीं थी। यानी दोनों लोग अहमद रजा और शहादत अली बिना नौकरी किये वेतन ग्रहण कर रहे थे। जिसके कारण काफी राजस्व हानि हुई है।

बड़े गिरोह का जताया अंदेशा
लिखित शिकायत में बोर्ड की रजिस्ट्रार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सघन तरीके से पूछताछ करने की अपील की है। साथ ही अंदेशा जताया है कि इसी प्रकार मदरसा बोर्ड में फर्जी दस्तावेज व बैकडेट एंटी से बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई हैं, जिसमें एक बड़ा गिरोह शामिल है।

मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बलरामपुर पुलिस के सहयोग से मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है... मनीषा सिंह, एडीसीपी मध्य।

यह भी पढ़ें:-UP News: योगी सरकार नादरगंज में बनाएगी राजधानी का नया आईटी हब, ब्लू प्रिंट तैयार

संबंधित समाचार