सिक्किम: धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस. CM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गंगटोक। सिक्किम में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया और मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राज्य का मुख्य समारोह पालजौर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि तमांग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ये भी पढ़ें - न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा- न्यायिक बुनियादी ढांचे में सुधार जरूरी

मुख्यमंत्री ने सिविल सेवकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहनीय सेवा पुरस्कार प्रदान किये। तमांग का संबोधन मुख्य रूप से पिछले पांच वर्षों के दौरान उनकी सरकार द्वारा की गई प्रगति पर केंद्रित रहा।उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, “यह दिन आजादी की दिशा में हमारे देश की उल्लेखनीय यात्रा का प्रतीक है और हमें आजादी और प्रगति के लिए किए गए बलिदानों की याद दिलाता है, जिनके अटूट साहस ने देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया।”

राज्य की ओर रुख करते हुए तमांग ने कहा कि उनकी सरकार आधुनिक दुनिया की लगातार बदलती मांगों से निपटने में बच्चों को सशक्त बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली और सर्वव्यापी शिक्षा प्रदान करने को महत्व देती है। उन्होंने कहा, “इस उद्देश्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता विभिन्न परियोजनाओं, योजनाओं के सफल कार्यान्वयन और अनूठी नीतियों की शुरूआत के माध्यम से स्पष्ट है, जिसका उद्देश्य हमारे छात्रों के बीच समग्र विकास को बढ़ावा देना है।”

उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने, अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने, प्रतिक्रिया समय में सुधार और सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने को सुशासन के महत्वपूर्ण घटकों के रूप में मानती है। उन्होंने कहा, ''मुझे यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि सिक्किम को भारत सरकार के पायलट वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के हिस्से के रूप में चुना गया है, जो व्यापक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पहल है।''

उन्होंने कहा कि सिक्किम ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को दिल से स्वीकार किया है और सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध है, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे बहादुर शहीदों के बलिदान को अत्यंत गौरव और श्रद्धा के साथ सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सिक्किम ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि और विकास देखा है।

उन्होंने कहा, “हमारा राज्य आर्थिक प्रगति को अपनाते हुए अपने अद्वितीय पर्यावरण को संरक्षित करते हुए सतत विकास का एक चमकदार उदाहरण बन गया है। हमने स्वास्थ्य, शिक्षा, जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।”

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सिक्किम के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 2022-23 के दौरान 28.56 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बोम्मई ने सिद्धरमैया से NEP रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा

संबंधित समाचार