ओला इलेक्ट्रिक ने 79,999 रुपये की कीमत में उतारा नया ई-स्कूटर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1एक्स 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया। कंपनी के एक बयान के मुताबिक, तमिलनाडु के कृष्णागिरि में स्थित ओला फ्यूचर फैक्टरी में संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भवीश अग्रवाल ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन संस्करणों में पेश किया जा रहा है।

इन संस्करणों में दो किलोवाट और तीन किलोवाट के बैटरी लगी हुई हैं। अग्रवाल ने कहा कि दो किलोवाट की बैटरी वाले संस्करण की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये रखी गई है, लेकिन एक हफ्ते बाद इसकी कीमत बढ़कर 89,999 रुपये हो जाएगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई हैं और इनकी आपूर्ति दिसंबर से शुरू होंगी। इस ई-वाहन से 10-20 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने एस1प्रो स्कूटर की दूसरी पीढ़ी को 1,47,499 रुपये की कीमत पर पेश किया। 

ये भी पढ़ें - इंफोसिस और लिबर्टी ग्लोबल के बीच 1.6 अरब डॉलर का हुआ समझौता

संबंधित समाचार