इंडियन बैंक ने 10 शहरों में स्टार्टअप कंपनियों के लिए विशेष प्रकोष्ठ किए शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने स्टार्टअप कंपनियों को अपनी विशेष बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए देशभर में 10 ‘स्टार्टअप प्रकोष्ठ’ शुरू किए हैं। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस एल जैन ने चेन्नई में प्रकोष्ठ का शुभारंभ करने के बाद कहा, “स्टार्टअप प्रकोष्ठ की शुरुआत भारत में स्टार्टअप परिवेश की वृद्धि को गति देने की इंडियन बैंक की यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है।

” बैंक के 117वें स्थापना दिवस पर जैन से इसके साथ ही नौ स्टार्टअप प्रकोष्ठ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। बैंक ने बयान में बताया कि उसने अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, नयी दिल्ली, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर और मुंबई में स्टार्टअप प्रकोष्ठ शुरू किए हैं।

बयान के अनुसार, इस पहल के अंतर्गत हर स्टार्टअप की बैंक से संबंधित विशिष्ट जरूरतों के हिसाब से उत्पाद और सेवाएं तैयार की गई हैं। इनमें बैंक की मौजूदा सेवाओं के अतिरिक्त भुगतान सुविधा, कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड और कर्ज सुविधाएं हैं। 

ये भी पढ़ें- गौरव गोगोई ने कहा- जब तक लूटे गए 6,000 हथियार बरामद नहीं किए जाते, मणिपुर में शांति नहीं होगी

संबंधित समाचार