सीएम ममता बनर्जी ने कहा- समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए धन खर्च किया जा रहा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए धन खर्च किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही दावा किया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) समर्थित छात्र संघ यादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र की हाल में हुई मौत के मामले में संलिप्त है। यहां स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार की शत्रुता के खिलाफ हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘ देश में समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए धन खर्च किया जा रहा है...भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए कुछ अल्पसंख्यक नेताओं का वित्तपोषण कर रही है।’’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ माकपा और कांग्रेस का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। 

यादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र की कुछ दिन पहले कथित तौर पर रैगिंग की वजह से हुई मौत के मामले में बनर्जी ने कहा, ‘‘ हमें यादवपुर विश्वविद्यालय पर गर्व है, लेकिन...माकपा समर्थित (छात्र)संघ नवआगंतुक छात्र की मौत में संलिप्त है।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार का कार्यकाल ‘महज छह महीने’ बचा है। 

ये भी पढे़ं- दुखद है कि जब भारत कोविड से लड़ रहा था, कुछ लोगों ने देश की क्षमता पर सवाल उठाए: धनखड़

 

संबंधित समाचार