कोटा में 27 अगस्त को होगा कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कोटा। राजस्थान के कोटा में ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब की ओर से कवि सम्मेलन एवं कवियों का सम्मान समारोह का आयोजन 27 अगस्त को आयोजित किया जायेगा । ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के महासचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि कवि सम्मेलन में हिंदी-राजस्थानी भाषा के ख्यातनाम कवि जगदीश सोलंकी, अतुल कनक, अंबिकादत्त चतुवेर्दी, राजेंद्र पंवार, कुंवर जावेद, शरद गुप्ता, महेंद्र नेह, दुर्गादान सिंह गौड़, रामनारायण मीणा हलदर, अखिलेश बंटी, मुकुट मणिराज, किशन वर्मा, निशा मुनि गौड, कवित्री डॉ. अनीता वर्मा, कृष्णा कुमारी, विश्वामित्र दाधीच सहित कई कवि अपनी कविता पाठ से करेंगे। 

साहित्यिक समिति के संयोजक ओम कटारा ने बताया कि इस अवसर पर कविता पाठ करने वाले सभी कवियों का सम्मान एमडी मिशन की ओर से किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमडी मिशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन राम कुमार दाधीच होंगे। 

यह भी पढ़ें- साहित्यकार पुरूषोत्तम पल्लव को मिला ‘आगीवाण’ सम्मान 

संबंधित समाचार