यूएई ब्रिक्स के नए सदस्य बनेंगे ये देश, सऊदी अरब का शामिल होना भी तय!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जोहान्सबर्ग। अर्जेंटीना, ईरान, सऊदी अरब, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ब्रिक्स समूह (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नए सदस्य बनेंगे। ब्राज़ीलियाई समाचार पोर्टल यूओएल ने शिखर सम्मेलन के अंतिम दस्तावेज़ के मसौदे का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक भौगोलिक संतुलन बनाए रखने के लिए एक और अफ्रीकी देश को इस सूची में शामिल किया जा सकता है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में हो रहा है। सम्मेलन में चीन, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेता भाग ले रहे हैं। रूस का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिखर सम्मेलन में भाग लिया हैं। हाल ही में अर्जेंटीना, ईरान, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्र सहित कुल 23 देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। 

ये भी पढ़ें : रूस में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत, यात्रियों की सूची में वैग्नर ग्रुप के प्रमुख शामिल

संबंधित समाचार