खटीमा: घायल आठ गो वंशीय पशुओं का किया इलाज
एसडीएम बोले- दो कर्मियों की तैनाती और चारे की व्यवस्था करा दी है
जांच कर क्रूरता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश श्रीपुर बिचवा गांव में गो वंशीय पशुओं के पांव तार से बांधकर मारने के प्रयास का मामला
खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम श्रीपुर बिचवा उईन में गो वंशीय पशुओं के साथ क्रूरता के मामले में घायल आठ गो वंशीय पशुओं को एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने दियां स्थित नवनिर्मित गोशाला में रखवाया और पशुपालन विभाग की ओर से दो कर्मियों की तैनाती की गई। साथ ही घायल पशुओं के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि क्रूरता करने वाले लोगों के बारे में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि गुरुवार सुबह ग्राम श्रीपुर बिचवा उईन में अज्ञात व्यक्तियों ने 10 गो वंशीय पशुओं के पांव लोहे की तार बांधकर मारने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें दो पशुओं की इलाज से पहले ही मौत हो गई। जबकि आठ गंभीर रूप से घायल मिले। सूचना से हिंदू वादी संगठन व लोग भड़क उठे। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर तत्काल पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले में झनकट के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी मलिक ने इलाज के बाद एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें कहा है कि करीब 10 गो वंशीय पशुओं के पैरों में लोहे के धारदार तार से बांधकर निकट के जंगल में छोड़ दिया है। जिनमें से 2 पशुओं की मृत्यु हो चुकी है। शेष पशुओं के पैरों में गहरे जख्त हो चुके हैं।
इस मामले में एसडीएम ने दियां गांव पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम उनके इलाज में जुटी है। पशुओं के साथ क्रूरता करने वालों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पशु चिकित्सक डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से दो कर्मियों को देखभाल के लिए तैनात कर दिया है। इस दौरान जिले से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसबी पांडेय, डॉ. सरोज मलिक, मनीष पंत आदि मौजूद थे।
