मायके से नहीं आने पर पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, खुद भी किया सुसाइड
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के मायके से नहीं आने को लेकर उसकी हत्या करने के उपरांत आत्महत्या कर ली है। खेतिया के थाना प्रभारी शेर सिंह बघेल ने आज बताया कि 27 वर्षीय दिलीप ने कल शाम अपनी पत्नी केना बाई की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि अंबा पडावा निवासी दिलीप की पत्नी केना बाई किसी विवाद के चलते अपने दो वर्षीय पुत्र को लेकर वही स्थित अपने मायके चली गई थी। 15 दिन से नहीं लौटने के चलते कल दिलीप उसे लेने केना बाई के घर गया था। इस दौरान केना बाई का बड़ा भाई तथा भाभी बाजार गए हुए थे।
दिलीप ने केना बाई को अपने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन राजी नहीं होने पर पहले उसने केना का गला दबाया और उसके बेहोश हो जाने पर ब्लेड से उसका गला काट दिया। उसकी मृत्यु हो जाने पर दिलीप ने वहीं पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आज दोपहर शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढे़ं- दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- मानवीय बुद्धि का स्थान नहीं ले सकती कृत्रिम बुद्धिमत्ता
