US Aircraft Crashes : ऑस्ट्रेलिया में दुर्घटनाग्रस्त अमेरिकी विमान से तीन शव बरामद, तलाश अभियान मिशन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट पर एक अमेरिकी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मलबे से तीन अमेरिकी नौसैनिकों के शवों को बरामद किया गया और तलाश अभियान मिशन जारी है। आस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र (एनटी) के तट पर रविवार को एक नियमित सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अमेरिकी एमवी -22बी ऑस्प्रे विमान पर 23 कर्मी सवार थे।

डार्विन में मरीन रोटेशनल फोर्स ने रविवार रात तीन नौसैनिकों की मौत और अन्य 20 के घायल होने की पुष्टि की, जिनमें से पांच को इलाज के लिए रॉयल डार्विन अस्पताल ले जाया गया। सोमवार को इस दुर्घटना के बारे में नवीनतम जानकारी देते हुए एनटी पुलिस आयुक्त माइकल मर्फी ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) रेडियो को बताया कि आपातकालीन सेवाओं के बाद तीन अमेरिकी नौसैनिकों के शवब बरामद हुए है।

उन्होंने कहा कि बचाव अभियान टीम ने डार्विन से लगभग 60 किमी उत्तर में मेलविले द्वीप पर उबड़-खाबड़ इलाके से शवों को निकालने के लिए रात भर अभियान चलाया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने आज एबीसी टीवी को बताया कि सरकार ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद करने के लिए अमेरिकी राजदूत कैरोलिन कैनेडी के संपर्क में है। 

ये भी पढ़ें : उष्णकटिबंधीय तूफान इडालिया के अमेरिका की तरफ बढ़ने के आसार 

संबंधित समाचार